उन्नाव शराब का खेल खेलकर प्रत्याशी चुनाव आयोग के मंसूबो पर पानी फेरने की तयारी में

0
1351

7 अक्टूबर उन्नाव (प्रीतम सिंह) पंचायत चुनाव को लेकर जहा चुनाव आयोग पूरी सख्ती से शांति पूर्ण मतदान की तयारी में जुटा है वही उन्नाव शराब का खेल खेलकर प्रत्याशी चुनाव आयोग के मंसूबो पर पानी फेरने की तयारी में है चुनाव में शराब के इस पूरे खेल का मामला उस समय उजागर हुआ जब आबकारी विभाग की लखनऊ और उन्नाव की टीम ने एक जिला पंचायत प्रत्याशी के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में मेथाइल अल्कोहल बरामद किया जिसका इस्तेमाल जहरीली शराब बनाने में किया जाता है और पंचायत चुनाव में इसके इस्तेमाल किया जाना था वही आबकारी टीम ने जिला पंचायत प्रत्याशी के पति समेत 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है
उन्नाव अजगैन थाना क्षेत्र में आज लखनऊ से आई आबकारी टीम और उन्नाव की टीम को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब जिला पंचायत की प्रत्याशी सन्नो चौधरी के घर पर टीम ने छापेमारी करके 90 लीटर मेथाइल अल्कोहल बरामद कर लिया आपको बता दे की मेथाइल अल्कोहल एक खतरनाक रसायन है जिसका इस्तेमाल शराब बनाने में किया जाता है और इस अल्कोहल की मात्रा ज्यादा हो जाने पर शराब जहरीली हो जाती है यही नहीं आबकारी टीम ने जिला पंचायत प्रत्याशी के पति पप्पू चौधरी समेत 5 लोगो को हिरासत में ले लिया है आबकारी पुलिस की माने तो इस मेथाइल अल्कोहल का प्रयोग शराब बनाकर चुनाव में इस्तेमाल किया जाना था और पकड़ी गयी 90 लीटर मेथाइल अल्कोहल से लगभग 1 हज़ार लीटर शराब तैयार की जाती है

Untitled_0003 011_0001Untitled_0003 013_0002Untitled_0003 003_0003