उल्टा पुल्टा ट्रैफिक सेफ्टी फंक्शन आज विद गुत्थी सुनील ग्रोवर

0
1433

उल्टा पुल्टा ट्रैफिक सेफ्टी फंक्शन आज विद गुत्थी सुनील ग्रोवर
चंडीगढ़ ; 24 अक्टूबर ; आरके शर्मा / करण शर्मा ;—-चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा शो के पॉपुलर कॉमेडी किंग आर्टिस्ट सुनील ग्रोवर उर्फ़ गुत्थी के साथ मिलकर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के ब्रांड एम्बेसडर मरहूम जसपाल भट्टी [बालीबुड और पॉलीवुड के कॉमेडी किंग और उल्टा पुल्टा शो फेम निर्माता निर्देशक और अभिनेता ] की याद में आयोजित करेंगे ! प्रवक्ता मुताबिक पद्म भूषण मरहूम जसपाल भट्टी की शान में आयोजित होने वाले उक्त फंक्शन के मुख्य अतिथि प्रशासन के गृह सचिव अनुराग अग्रवाल आईएएस होंगे ! फंक्शन 25 अक्टूबर को शाम 5–30 बजे सेक्टर 25 स्थित चिटकारा इंटरनैशनल स्कूल ऑडोटोरियम में आयोजित किया जायेगा !