ऋषि श्रेष्ठ बाल्मीकि का प्रकटदिवस हेतु तैयारियां मुकम्मल,शोभायात्रा सम्पन्न

0
1261

ऋषि श्रेष्ठ बाल्मीकि का प्रकटदिवस हेतु तैयारियां मुकम्मल,शोभायात्रा सम्पन्न
चंडीगढ़ ; 26 अक्टूबर ; आरके शर्मा राज /करण शर्मा ;—–ट्राईसिटी में
भगवान बाल्मीकि के प्रकट दिवस को मनाए जाने संबंधी सब तैयारियां पूरी
हो चुकी हैं ! आज इसी उपलक्ष्य में शहर में विशाल भव्य शोभा यात्रा
निकाली गई ! इसमें गृहसचिव अनुराग अग्रवाल आईएएस मुख्यातिथि के नाते
शामिल रहे ! सिटी से बाहर होने के चलते मेयर पूनम शर्मा शामिल होने से
वंचित रही ! शोभा यात्रा शहर के तकरीबन हर सेक्टर की मुख्य सड़क से होकर
गुजरी ! जगह 2 शोभा यात्रा की अगुवाई और स्वागत हेतु वेलकम गेट बनाये गए
थे ! लोगों ने आस्थावत मत्थे टेके प्रसाद ग्रहण किये ! शोभा यात्रा में
विभिन्न प्रकार की झांकियां देखने लायक थीं हर झांकी मनमहोक थी ! और
लोगों ने भगवान बाल्मीकि के जीवन संबंधी भजन शब्द श्लोक सुने और जीवन को
धन्य किया ! मंगलवार को सरकारी छुट्टी रही सो मंदिरों में खूब आस्थानों
की भीड़ रहेगी !