एकेएसआइपीएस के स्टूडेंट बने योग के धुरंधर, जीते ट्रॉफी

0
1188

एकेएसआइपीएस के स्टूडेंट बने योग के धुरंधर, जीते ट्रॉफी
चंडीगढ़ ; 16 नवम्बर ; आरके शर्मा /मोनिका शर्मा ;—-स्थानीय सेक्टर 45 ऐ स्थित अजित कर्म सिंह इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल के नौवीं कक्षा के दोनों स्टूडेंट्स अभय मिश्रा और नीरज ने फर्स्ट पोजीशन योगा कम्पीटीशन संस्कृति 2015 में जीत दर्ज करके स्कूल का नाम रोशन किया ! ये प्रतियोगिता पंजाब यूनिवर्सिटी में सम्पन्न हुई ! आश और युवा भारत ने इसका आयोजन किया था ! हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में आयोजित की गई नार्थ जॉन योगा कम्पीटीशन में अभय मिश्रा ने 5 वां स्थान हासिल किया ! इस दोनों होनहार खिलाडियों और स्कूल को बधाई देने वालों में अग्रणी अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज की प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा आभा ने कहा कि प्रतिभावान स्टूडेन्ट्स स्कूल और समाज की शान होते हैं और उनपर मांबाप की गर्व होता है ! इस ख़ुशी के अवसर पर अदिति कलाकृति के आनरेरी चेयरमेन वीके गर्ग सहायक कमिश्नर पंजाब एक्साइज एंड टेक्शेसन डिपार्टमेंट [बरनाला] ने दोनों स्टूडेंट्स को दिल से बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगल कामना की !
=======================================

अभय मिश्रा व नीरज अपनी २ ट्रॉफी के साथ संयुक्त फोटो खिंचवाते हुए –आरके शर्मा राज
———————————————————————-