एकेसीआईएनपीएस के स्टूडेन्ट्स ने जाना पोस्ट ऑफिस का नेचर ऑफ़ जॉब

0
1325

एकेसीआईएनपीएस के स्टूडेन्ट्स ने जाना पोस्ट ऑफिस का नेचर ऑफ़ जॉब
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /मोनिका शर्मा ;—-स्थानीय सेक्टर 45 ऐ स्थित अजित कर्म सिंह इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल हरप्रीत कौर ने स्कूल के स्टूडेंट्स को सिखने के सिद्धांत के प्रति प्रेरित किया और भारतीय डाक सेवा के ढांचा गत जानकारी देने के लिए सेक्टर 47 स्थित डाक खाने ले कर गए ! कक्षा पहली और दूसरी के स्टूडेंट्स को डाक वितरण और एकत्रिता आदि की जानकारी दी ! इस अवसर पर डाक कर्मचारियों से बातचीत करते हुए बच्चो ने जाना कि डाकखाने में कैसे लैटर्स और पार्सल व् मनीऑर्डर्स आदि को व्यवस्थित किया जाता है ! लैटर्स पर यूज होने वाली स्टैम्प्स और लैटर्स का एरिया वाइज वितरण कैसे किया जाता है ! अनेकों स्टूडेंट्स ने अपने दोस्तों रिश्तेदारों आदि को लिखे पोस्ट कार्डों को भी हर्ष भर मूड से पोस्ट किया ! स्टूडेंट्स ने डाक कर्मियों को थैंक्स लैटर्स भी थमाए ! कर्मियों ने बच्चों के मंगल भविष्य हेतु शुभ कामनाएं दीं !