एक्सटेंशन लाईब्रेरी की समूह स्टाफ टीम द्वारा हर साल की तरह नये साल के शुभ अवसर पर सालाना लंगर का आयोजन,

0
1585

लुधियाना 10 जनवरी (सी एन आई) पंजाब में किसी प्रकार का शुभ दिवस या धार्मिक समारोह हो सभी धर्म प्रेमी एकजुट होकर इस शुभ अवसर पर लंगर व् भण्डारे का आयोजन करते है पुरानी कचेहरी समीप स्थित एक्सटेंशन लाईब्रेरी की समूह स्टाफ टीम द्वारा हर साल की तरह नये साल के शुभ अवसर पर सर्वजीत जीत सिंह बंटी के सहयोग से सालाना लंगर का आयोजन किया गया, इस अवसर पर जिस लग्न व् मेहनत से महिला स्टाफ ने परमात्मा का सिमरन करते हुए खुद आपने हाथो से लंगर तैयार किया उस की सभी और से सराहना की जा रही है इस सम्बन्ध में हमारे सवाददाता को जानकारी देते हुए सदस्यों ने बतलाया की हर नये साल जनवरी के पहले सप्ताह के अवसर यह लंगर एक्सटेंशन लाईब्रेरी के टीम के सभी सदस्यों द्वारा मिलकर लगाया जाता है ,