एक लाख के पौधे बर्बाद।

0
1253

ग्वालियर। पिछोर क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा नगरीय क्षेत्र को हरे-भरे करने के लिये करीब एक हजार पौधे लगवाये थे, जिसमें करीब एक लाख रूपया खर्च आया था, परंतु देखभाल के अभाव में और सुरक्षा के अभाव में पौधे सूखकर बर्बाद हो गये, कुछ पौधों को पशुओं ने खा लिया। पौधों को अधिकारियों की लापरवाही से नियमित रूप से पानी नहीं मिला, जिससे जनता के गाड़े पसीने की कमाई से लगाये पौधे खत्म हो गये। सीएमओ नपा पिछोर एसके राजौरिया ने इस संबंध में दुबारा से पौधे लगवाये जाने की बात कही।images64-230x230