एक साथ सजी तीन सहेलियों की चिताएं।

0
1569

ग्वालियर। ३०सितम्बर [सीएनआई] मुरार क्षेत्र के हुरावली बी-ब्लॉक में अवैध गिट्टी से भरे डम्फर के पलटने से घूमने निकलीं तीन महिलाओं के दबकर मृत्यु हो जाने से उनकी चिताएं साथ-साथ सजीं, इससे पूरे क्षेत्र में माहौल गमहीन हो गया। रामज्योति की बेटी की हालत खराब हो रही थी, रामज्योति अपनी इस बेटी को दुल्हन बनीं देखना चाहती थीं, दूसरी महिला अन्ना देवी भी अपने बेटे के सिर पर सेहरा सजा नहीं देख पाईं। तीसरी महिला पार्वती देवी का बेटा राजू भी एक दिन पूर्व अपनी मां से मिलकर गया था, तब उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसे दूसरे दिन लौटकर अपनी मां की अर्थी तैयार करना होगी। बताया गया कि डम्फर मालिक मनीष दुबे के घर पुलिस पहुंची। उससे पूंछताछ की चालक फरार बताया जाता हshavyatra