एडवाइजर ने औचक किया बुड़ैल का दौरा,दुकानदारों ग्रामीणों ने एकदूजे पर लगाये आरोप, पार्षदों की भूमिका दयनीय

0
1333
एडवाइजर ने औचक किया बुड़ैल का दौरा,दुकानदारों ग्रामीणों ने एकदूजे पर लगाये आरोप, पार्षदों की भूमिका दयनीय
चंडीगढ़ ; आरके विक्रांत शर्मा /करण शर्मा /गगनदीप सिंह ;—-प्रशासक के सलाहकार विजय कुमार देव आई एएस ने आज औचक ही अपने प्रशासकीय अफसरों के साथ बुड़ैल गांव का दौरा किया ! शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के मंसूबे पर एडवाइजर पानी नहीं फिरने देना चाहते हैं सो  गांव शहर के कोने कोने की सुध लेने क कोई अवसर नहीं गंवाना चाहते हैं ! इसी क्रम में आज एडवाइजर बुड़ैल  आये ! उनके अफसरों का लावलश्कर साथ था जो मौके पर नहीं पहुंचे वो भी आनन फानन में आ पहुंचे ! विजयदेव की यहाँ की गंदगी से भरी नालियां और  तंगहाल गलियां यहाँ वहां अटकी लटकी बिजली की तारें देख त्यौरियां चढ़ गईं ! हैरत तो ये रही कि पूर्व पार्षद विजयराना तो उनके साथ साथ रहा पर
मौजूदा महिला पार्षद कश्मीरी देवी नदारद रहीं ! ग्रामीणो ने एडवाइजर को बताया कि दुकानदारों ने दुकानों के बाहर तक अवैध कब्जे करके सरकारी जगह और रस्ते तक अपने कब्जे में किये हुए हैं ! कई गलियों का हाल ही बुरा दिखा और टाइलें तक उखड़ी तो कहीं 2 गायब ही मिलीं ! टायर मार्किट की और बनती गलियाँ क्यों अधर में रोकी गईं के बारे न तो किसी सरकारी अफसर न ही किसी एम सी अधिकारी या पार्षद ने  रखी ! हैरत की बात ये रही कि गांव वाले तमाम अन्य अभावों कमियों को बताने से वंचित रहे ! और अनेकों वह भाग बुड़ैल का अनदेखा ही रह गया जो ऐसे दूरदर्शी अफसर की बर्षों से बात जोह रहा था ! दौरे के दौरान अफसरों के पसीने छुटते देखे गए ! छुट्भैय्या नेताओं की भी खूब भीड़ देखि गई ! कबाड़ियों टायरों को लेकर एडवाइजर आँखों ही आँखों में अफसरों को सफाई और अवैध कब्जे हटाने के आदेश देते देखे गए ! टायर मार्किट सहित कबाड़ियों ने बुड़ैल  की फिरनी के चौड़े एरिया का बेडा गर्क कर रखा है !
===========================================