एडवाइजर ने डिप्टीमेयर की मांग को माना, पोस्ट ऑफिस किया लोकार्पण

0
1154

एडवाइजर ने डिप्टीमेयर की मांग को माना, पोस्ट ऑफिस किया लोकार्पण
चंडीगढ़ : आरके शर्मा /मोनिका शर्मा :——प्रशासक के युवा कर्मठ सलाहकार विजय कुमार देव आईएएस ने आज सेक्टर 40 के वासियों की तकरीबन दस साल पहले की खोई मुस्कान लौटाते हुए पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन करके नई सौगात दी है ! ज्ञात रहे कि सेक्टर वासियों को फिर से अपना पोस्ट ऑफिस मिल गया है ! यहाँ पहले मिटटी के तेल का पम्प था जो काफी समय पहले बंद हो चूका है ! क्षेत्रीय पार्षद मिसेज गुरबख्श रावत ने बताया लोगों की बड़े लम्बे समय से पोस्ट ऑफिस की मांग थी जो आज देव साहब ने पूरी कर दी है ! अब सेक्टर के लोगों को दूर दर्ज के पोस्ट ऑफिस में जाने के लिए फिर वहां जाकर लाइनों में धक्के खाने की जरूरत नहीं रहेगी ! उद्घाटन के अवसर पर सब के खिले चेहरे देख कर देव ने खूब संतोष और ख़ुशी महसूस की ! सेक्टर 40 की हस्ताक्षर रही और पूर्व डीईओ व् शहर की पहली मनोनीत पार्षद मरहूम प्रसन्न कौर की बेटी और पूर्व प्रिंसिपल बीबी विक्रमजीत कौर ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रसन्न कौर जी का सपना था कि उनके सेक्टर में हर मूल बहुत सुविधा हो ! अभी भी सेक्टर में बहुत कुछ किया जाना बाकि है ! इस मौके पर अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज की प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा आभा ने कहा कि विजय देव खुद कर्मठता से कार्य करते हुए सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखते हुए सर्वागीण विकास को आधार बनाये हुए हैं ! हो न हो अब भले ही कम पर चिट्ठी पत्री लिखने और मनीऑर्डर्स भेजने के रुझान को बल मिलेगा ! याद रहे इस पोस्ट ऑफिस के लिए डिप्टीमेयर गुरबख्श रावत ने विशेष रूचि लेकर विनय पत्र देव साहब तक पहुंचाए ! उनकी बुनियादी मांग को मानते हुए देव साहब ने भी पोस्ट ऑफिस को खुलवाने में खास रुझान दिखाया ! जिसका फल सब के सामने है ! यहाँ सेक्टर के लोग ही घरों का कुड्डा कर्कट और अन्य गंदगी आदि फेंकते थे !