एडवाइजर कार हादसे में बचे बाकि 6 अफसर गंभीर जख्मी पीजीआई में भर्ती

0
1280

एडवाइजर कार हादसे में बचे बाकि 6 अफसर गंभीर जख्मी पीजीआई में भर्ती

चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /मोनिका शर्मा /करण शर्मा ;—-प्रशासक के एडवाइजर विजय देव आज सड़क वाहन एक्सीडेंट में बाल बाल बचे व् नगर निगम चीफ इंजीनियर मुकेश आनंद कार्यकारी अभियंता शाम लाल एम्बेस्डर कार चालक मुरुगन व् जेन कार में सवार सभी तीन और सड़क हादसे में जख्मी हुए,सब गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती करवाये ! सब उपचाराधीन सरकारी अफसरों और कर्मचारियों से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है ! नगर निगम की मेयर पूनम शर्मा ने पीजीआई जाकर सब जिलों का कुशलक्षेम पूछा ! तब तक चीफ अभियंता का सिटी स्कैन हो चूका था और वह खतरे से बाहर हैं ! मुरुगन और शाम लाल का गहन उपचार चल रहा है ! ये दिल दहलाने वाला हादसा खरड़ गाँव भागोमाजरा के समीप घटा ! हादसे की खबर मिलते ही शहर में सब सकते में आ गए ! लोगों के हाथ दुआ में उठे और सब की खैरियत की दुआ मांगी गई ! सब अधिकारी एडवाइजर कजौली वाटर वर्क्स का निरीक्षण करने हेतु कजौली वाटर वर्क्स ही जा रहे थे कि रस्ते में जान लेवा ये हादसा घटा ! काफिले में सर्व जीत सिंह वित्त सचिव व् चीफ इंजीनियर मुकेश आनंद कार्यकारी अभियंता शाम लाल शामिल थे ! सरकारी कार सामने से आ रही जेन कार से टकराई और एडवाइजर बाल बाल बचे ! लेकिन तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने सब घायलों को पीजीआई पहुँचाया और सबका इलाज तुरंत शुरू हुआ ! अस्पताल सूत्रों के मुताबिक अभी तक घबराने जैसी कोई बात नहीं है ! जेन काार में सवार तीनों लोगों को भी गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती करवाया गया ! प्रशासनके भी सारे अफसर पीजीआई पहुंचे और सब के कुशलक्षेम जाने और सब के जल्दी ठीक होने की दुयाएं कीं !