एनएच -75 जर्जर सड़कें दे रही दर्द।

0
1288

ग्वालियर। एनएच-75 मंे ग्वालियर, सिथौली अंडरब्रिज, चन्द्रवदनी नांका तथा हाइवे को जोड़ने वाली सड़क पर गड्डे होने से यात्री, छात्रा, छात्राएं बेहद परेषान होते हैं। जौरासी घाटी, कोटे की सराय पुलिया, आईटीएम से पहले की पुलिया, रेलवे अंडरब्रिज, विक्की फैक्ट्री, सिकरौदा पुलिया तथा अडूपुरा, मकोड़ा, समूदन, डबरा रामगढ़ पुल, संधू होटल के पास बने पुल तथा अन्य कई पुल-पुलियाओं के टूटने और सड़क के खराब होने से राहगीर और वाहन चालक परेषान हैं। कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, कई लोग मौत को गले लगा चुके हैं, कई बसें पटरी न होने से सड़क से उतरकर यात्रियों को घायल कर चुकी हैं, सड़कों पर खंडे, पत्थर, गिट्टी, गहरे गड्डे होने से दुर्घटनाएं होती हैं, सिंध नदी के पुल के पास कई गहरे गड्डे हैं, जो सड़क किनारे 8-10 फुट तक हो गये हैं, इनमें शीघ्र भराव नहीं किया गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कलेक्टर डाॅ0 संजय गोयल ने पत्रकारों को बताया कि गड्डों को भरवाने के निर्देष दिये जायेंगे तथा पुलियों के क्षतिग्रस्त होने पर संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा और मरम्मत के निर्देष दे दिये गये हैं।road