एमओ यू करने वाले उद्योगपतियों को राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद करने का आश्वासन, 

0
1428

एमओ यू करने वाले उद्योगपतियों को राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद करने का आश्वासन
अमृतसर 8 दिसंबर ( धर्मवीर गिल ) अमृतसर में पंजाब सरकार की औद्योगिक नीति के परिणाम स्वरूप यहां पीएचडी चैंबर ऑफ कार्मस एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित किए जा रहे पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में देश के विभिन्न राज्यों से यहां पहुंचे उद्योगपतियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में पंजाब सरकार के साथ एमओ यू पर हस्ताक्षर किए।इस अवसर पर पीटेक्स के प्रधान निदेशक डॉ.रणजीत मेहता ने बताया की निकट भविष्य में पंजाब सरकार तथा पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स के संयुक्त प्रयासों से देश के कई राज्यों में अपने कारोबार का विस्तार करने वाले औद्योगिक समूहों द्वारा पंजाब में पूंजी निवेश किया जाएगा। यहां 2000 करोड़ रुपए से अधिक के 34 एमओयू हुए हे । जिसके माध्यम से करीब 20 हजार से अधिक युवाओं के लिए सीधे तथा हजारों युवाओं के लिए अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के रास्ते खुलेंगे तथा पंजाब तथा पड़ोसी राज्यों से यहां आकर एमओ यू करने वाले उद्योगपतियों को राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ,