एम्स के डॉक्टर बोले, नर्सिंगहोम में हीं फैला इन्फेक्षन।

0
1537

ग्वालियर।26दिसंबर[ सीएनआई ब्यूरो ] कौल नर्सिंगहोम में पूनम गुप्ता की हालत बिगड़ने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एम्स के चिकित्सकों ने पूनम के परिजनों को शरीर में इन्फेक्षन अस्पताल में हीं फैलने की जानकारी दी है। साथ ही कहा है कि नर्सिंगहोम में हुये ऑपरेषन में लापरवाही बरती गई है, जिसके कारण इन्फेक्षन फैला है। पूनम गुप्ता के परिजन कौल नर्सिंगहोम के डॉक्टरों पर पूनम के किये, दूसरे ऑपरेषन के दौरान पेट में औजार छोड़े जाने का आरोप लगा चुके हैं। शहर के निजी अस्पतालों में होने वाली गड़बड़ियों पर सीएमएचओ कार्यालय चुप्पी साध लेता है। षिकायत के बाद जांच कमेटी बनाकर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। nursing home