एम एस जी-2 की रिलीजिंग के लिए लगाया धरना

0
1532

कोटकपूरा 22 सितम्बर (मक्खन सिंह) एम एस जी-2 की रिलीजिंग को ले कर आज सैंकड़ों डेरा प्रेमीयों की तरफ से बठिंडा-मोगा तीनकोनी रोड पर धरना लगा कर सड़क पर आवाजाई जाम कर दी गई जानकारी के अनुसार डेरे के अनेको मैंबर स गुरविंदर रिंह और स दसविंदर पाल सिंह यूथ विंग के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में डेरा प्रेमीयों ने उकत स्थान पर पहुँच कर प्रदर्शन किया इस दौरान धरना कारीयों को संबोधन करते हुए कहा कि एक तरफ पंजाब सपकार की तरफ से एम एस जी-2 पर कोई बैन न बोने की बात की जा रही है जबकी दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से जुबानी हुकमों राहीं सिनेमा मालकों को यह फिलम न चलाने को आदेश जारी कर दिए गए उन्होंने कहा की सैंसर बोर्ड की तरफ से तो इस फिलम पर कोई पाबंदी नहीं है पर सरकार की तरफ से गुप्त निर्देश जारी करते हुए पाबंदी लगाई गई है उन्होंने सरकार से मांग कि की इस फिलम के रिलीज़ करने के हुकम जारी किये जाएं इस अवसर पर हमीर सिंह खारा, जसपाल सिंह हरमनदीप सिंह, सनी कंडी, जोली इंसा, केवल सिंह, राज गुमार, सुरिंदर मनजंदा, गुरदयाल सिंह, कुलवंत सिंह, मोहन इंसा,राज सिंह नानकसर आदि उपस्थित थे

Screenshot_2015-09-21-15-23-07