एसडीएम ने किया छीमक गांव में स्कूल का निरीक्षण।

0
1367

ग्वालियर।७ नवम्बर[ सीएनआई] डबरा एसडीएम डॉ0 पंकज जैन ने छीमक गांव में शासकीय प्रा.मा. स्कूल का निरीक्षण कर बच्चों का शैक्षणिक स्तर जाना व बच्चों से पूछा कि भविष्य में क्या बनना चाहते हो। बच्चों ने पुलिस और डॉ0 बनने की बात कही। एसडीएम ने बच्चों को अच्छी पढ़ाई के तरीके बताये व मध्यान्ह भोजन चैक किया तथा साफ-सफाई कराने के निर्देष दिये।sdm dbr pankaj jain1