एसडीएम ने किया स्कूलों का निरीक्षण।

0
1163

ग्वालियर। ४ दिसंबर [सीएनआई] एसडीएम डॉ0 पंकज जैन ने ग्रामीण क्षेत्र में संचालित एक दर्जन से अधिक स्कूलों का निरीक्षण किया। कहीं स्कूल बंद मिले तो कहीं षिक्षक नदारद मिले। विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर भी कमजोर मिला। सकतपुरा, लखनौती, चक उभरासी, गंुझार, कन्या उ.मा. जंगीपुर, शुक्लहारी, अजयगढ़, जरावरी, बरौआ, नुन्हारी आदि स्कूलों का निरीक्षण अन्य अधिकारियों के साथ किया। षिक्षक दीपक शर्मा, उमेष शर्मा, पीरबख्श, ओमप्रकाष शर्मा आदि को अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी किये गये। बीआरसीसी रामबिहारी दुबे ने उक्त जानकारी दी।
चांदपुर से पनडुब्बी को किया जप्त – डबरा नगर के पास सिंध नदी स्थित चांदपुर घाट पर तहसीलदार उमेष कौरव और आरआई ने पहुंचकर पनडुब्बी को जप्त कर लिया। उससे अवैध उत्खनन रेत का किया जा रहा था। रेत माफिया प्रषासन को देख भाग निकले। sdm-dbr-pankaj-jain110-270x152