एसडी कालेज एनएसएस यूनिट ने बापू धाम में लगाया मेडिकल कैंप
चंडीगढ़ ; 27 अक्टूबर ; आरके शर्मा /मोनिका शर्मा ;—जीजीडीएसडी के एनएसएस यूनिट ने बापूधाम में अपना मेडिकल शिविर आयोजित किया ! ये कैंप माता शीतला मंदिर में आरोग्य भारती चंडीगढ़ और युवसत्ता के सांझे सहयोग से लगाया गया ! उक्त कैंप का उद्घाटन डाक्टर राकेश शर्मा डायरेक्टर आयुर्वेद पंजाब ने किया ! कैंप में फ्री मेडिसन वितरित की गईं ! डाक्टर राकेश ने आयोजकों को खूब प्रशंसा की और शाबासी भी दी !
डाक्टर एसडी पाण्डेय प्रोफेसर मेडिसन श्री धन्वन्तरि आयुर्वेद कालेज एंड हॉस्पिटल चंडीगढ़ के नेतृत्व में डाक्टरों ने उक्त जर्नल मेडिकल कैंप का संचालन किया और मरीजों का गंभीरता पूर्वक निरीक्षण किया ! जरूरतमंदों को फ्री मेडिसन वितरित की गईं ! युवसत्ता के प्रमोद शर्मा के मुताबिक तकरीबन 375 मरीजों का चैकअप किया गया ! डाक्टर एसडी पाण्डेय ने आयुर्वेद मेडिसन ट्रीज फ्री में इच्छुकों को वितरित किये जिनमे मुख्तय नीम आमला निम्बू आदि बापूधाम के लोगों में बांटे गए ! युवस्ता के साथ मिलकर वलंटियर्स ने बापूधाम के लोगों को स्वच्छता व् डेंगू सहित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में सचेत सजग किया ! शिक्षित बेटी के बारे में रूचि लेकर लोगों ने खूब सवाल जवाब किये ! लोगों ने क्लोनी में अनेकों समस्याओं के समाधान संबंधी विचार विमर्श भी किया ! बुजुर्गों और महिलाओं संबंधी रोगों पर लोगों को डॉक्टर्स ने विशेष रूपसे समझाया और सतर्क भी किया ! जोड़ों की दर्द महिला रोगों के बारे विशेष फॉक्स किया गया ताकि रोगी शर्म या हिचक के चलते किसी जानकारी दवा चैकअप आदि से वंचित न रह जाये ! उक्त कैंप को सफल बनाने में डाक्टर देवी सिंह, डक्टर हरविंदर चहल एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर की अथक मेहनत और दूरदर्शिता का अहम रोल है !
==============================================
एसडी कालेज एनएसएस यूनिट ने बापू धाम में लगाया मेडिकल कैंप
चंडीगढ़ ; 27 अक्टूबर ; आरके शर्मा /मोनिका शर्मा ;—जीजीडीएसडी के एनएसएस यूनिट ने बापूधाम में अपना मेडिकल शिविर आयोजित किया ! ये कैंप माता शीतला मंदिर में आरोग्य भारती चंडीगढ़ और युवसत्ता के सांझे सहयोग से लगाया गया ! उक्त कैंप का उद्घाटन डाक्टर राकेश शर्मा डायरेक्टर आयुर्वेद पंजाब ने किया ! कैंप में फ्री मेडिसन वितरित की गईं ! डाक्टर राकेश ने आयोजकों को खूब प्रशंसा की और शाबासी भी दी !
डाक्टर एसडी पाण्डेय प्रोफेसर मेडिसन श्री धन्वन्तरि आयुर्वेद कालेज एंड हॉस्पिटल चंडीगढ़ के नेतृत्व में डाक्टरों ने उक्त जर्नल मेडिकल कैंप का संचालन किया और मरीजों का गंभीरता पूर्वक निरीक्षण किया ! जरूरतमंदों को फ्री मेडिसन वितरित की गईं ! युवसत्ता के प्रमोद शर्मा के मुताबिक तकरीबन 375 मरीजों का चैकअप किया गया ! डाक्टर एसडी पाण्डेय ने आयुर्वेद मेडिसन ट्रीज फ्री में इच्छुकों को वितरित किये जिनमे मुख्तय नीम आमला निम्बू आदि बापूधाम के लोगों में बांटे गए ! युवस्ता के साथ मिलकर वलंटियर्स ने बापूधाम के लोगों को स्वच्छता व् डेंगू सहित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में सचेत सजग किया ! शिक्षित बेटी के बारे में रूचि लेकर लोगों ने खूब सवाल जवाब किये ! लोगों ने क्लोनी में अनेकों समस्याओं के समाधान संबंधी विचार विमर्श भी किया ! बुजुर्गों और महिलाओं संबंधी रोगों पर लोगों को डॉक्टर्स ने विशेष रूपसे समझाया और सतर्क भी किया ! जोड़ों की दर्द महिला रोगों के बारे विशेष फॉक्स किया गया ताकि रोगी शर्म या हिचक के चलते किसी जानकारी दवा चैकअप आदि से वंचित न रह जाये ! उक्त कैंप को सफल बनाने में डाक्टर देवी सिंह, डक्टर हरविंदर चहल एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर की अथक मेहनत और दूरदर्शिता का अहम रोल है !
==============================================