एसबीआई ने चेन्नई के उपभोक्ताओं को दिखाई नरमी

0
1265

एसबीआई ने चेन्नई के उपभोक्ताओं को दिखाई नरमी

चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /मोनिका शर्मा ;—-स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने चेन्नई के बाढ़ पीड़ितों [बैंक उप भोग्ताओं] के लिए बेहद बाढ़ की नाजुक परिस्थिति के मद्देनजर हर प्रकार के लोन के सब्जेक्ट पर नरमी बरतने के संकेत दिए हैं ! इक जिम्मेवार नागरिक की हैसियत से एसबीआई ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में राहत उपायों की घोषणा की है ! बैंक के प्रवक्ता से मिली जानकारी मुताबिक बैंक ने होम , कार पर्सनल ऋण की किस्तें भरने में देरी के लिए अब जुर्माना [पैनल्टी] न लगाने की सराहनीय घोषणा की है ! यहीं बीएस न करते हुए दरियादिली को आगे बढ़ाते हुए बैंक ने होम लोन टॉपअप , गोल्ड सैलरी और पर्सनल ऋण के लिए जाने वाली प्रोसेसिंग फीस न लेने की भी घोषणा की है ! कार रिपेयर हेतु सॉफ्ट ऋण देने के लिए सेक्सटेंशन देने और तीन मंथ की सैलरी
को बतौर एडवांस सैलरी लोन देने की भी सुविधा उपलब्ध करवाये जाने की घोषणा की है ! बैंक की और से उक्त घोषणाओं के कारण चरों और बैंक के दूरदर्शी और मनवता प्रेमी अधिकारीयों के सद्व्यवहार और इंसानियत को सलाम करती सोच की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है ! चेन्नई के अधिकतर जिलों में बाढ़ ने अपना भयंकर दिल दहलाने वाला तांडव नाच किया है !