एस ए जैन सभा के उप प्रधान ने डी आई जी को किया सम्मानित ।

0
1530

 

जंडियाला गुरु 7 नवम्बर (कुलजीत सिंह):अपनी जंडियाला फेरी के दौरान डी आई जी बॉर्डर रेंज डॉ कुँवर विजय प्रताप सिंह एस ए जैन सभा के उप प्रधान रजनीश जैन के गृह पधारे जहाँ पर उनको रजनीश जैन प्रधान एस ए जैन सभा ने सम्मानित किया ।इस अवसर पर डी आई जी ने कहा कि वह काफी लंबे अरसे के बाद जंडियाला में आये है जहाँ पर लोगों की तरफ से बहुत सारा प्यार मिला है । इस मौके पर मंगल सिंह डायरेक्टर सेंट सोल्जर ईलाइट कान्वेंट स्कूल ,मेजर पिशोरा सिंह ,सुरजीत शर्मा ,अडवोकैट जे एस