ऑनर किलिंग ,बहिन के प्रेमी की गोली मारकर हत्या।

0
1312

ग्वालियर।  -30 सितम्बर (सीएनआई)मुरैना निवासी सूरज तोमर नामक युवक ने अपनी बहिन डॉली के प्रेम प्रसंग का पता चलते ही डॉली के प्रेमी बॉबी पुत्र लाखन शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। यह बात जब युवती को पता लगी तो उसने पुलिस और मृतक के घर वालों को बताने की बात कही इस पर युवती की माँ ने मिट्टी का तेल डालकर जलाने का प्रयास किया। झुलसी हुई हालत में डॉली बॉबी के घर पहुंची वहां उसे कोई नहीं मिला। सब घटना स्थल पर थे, उसके वहां देवगढ़ थाने गई, जहां से पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। सूत्रों के अनुसार सूरज ने तालपुरा गांव के पास मैंन रोड़ पर बाइक पर सवार बॉबी को अपने दो साथियों को साथ गोली मार दी और उसमें अपने घर पर मां को मर्डर की बात बताते हुये घर छोड़ने को कहा। केडी सोनकिया एसडीओपी जौरा का कहना हैं कि मर्डर करने के सूरज फरार है, पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी है, इस पर देवगढ़ पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है।fayring