ऑफिसर लाबी किस तरह से मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जिया उड़ाती है इस का ताजा उदहारण आज पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के जालंधर करतारपुर दौरे के दौरान देखने को मिला.

0
1346

फिल्लौर 6 मार्च (सी एन आई ) पंजाब में ऑफिसर लाबी किस तरह से मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जिया उड़ाती है इस का ताजा उदहारण आज पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज जालंधर के करतारपुर दौरे के दौरान देखने को मिला. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 5 दिन पूर्व ही पंजाब के सभी  जिला अधिकारियो को खनन पर करवाई के आदेश दिए थे ,लेकिन उसके उपरांत भी सतलुज के समीप हो रही अवैध खनन को रोकने के लिए कोई करवाई नहीं की गई. मिली जानकारी के अनुसार  हैलीकप्टर से आ रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जालंधर के फिल्लौर के पास हेलीकॉप्टर में जाते समय  सतलुज दरिया के किनारे अवैध माइनिंग होती देखी तो चौंक गए. और उन्होंने हेलीकॉप्टर चालक से हो रही खनन को देखने के लिए 3 – 4 चककर लगाने के आदेश जारी किये  कुछ ऐसा ही नजारा नवांशहर में पड़ते सतलुज इलाके में था. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तत्काल दोनों जिलों के डीसी को फोन पर झाड़ लगाते हुए तुरन्त सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किये . मुख्यमंत्री के आदेश मिलते ही प्रसाशन में हड़कंप मच गया और जिला अधिकारियो ने बिना देरी किये खनन में लगी सारी मशीनरी तत्काल जब्त करते आगे की बनती करवाई शुरू करदी,