ओवरलोड वाहनों के खिलाफ क्या कार्यवाही की: एसडीएम।

0
1335

ग्वालियर।३दिसम्बर [सीएनआई] डबरा एसडीएम डॉ0 पंकज जैन ने शहर और देहात थाने को पत्र लिखकर पूछा है कि पिछले एक सप्ताह में ओवरलोड वाहनों पर क्या कार्यवाही की गई, इस संबंध में जबाव प्रस्तुत करने के लिये कहा गया है। जबाव नहीं देने पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिये लिखे जाने की बात कही है। कुछ दिन पूर्व एक ओवरलोड धान से भरे ट्रक ने कृषि उपज मंडी का लम्बा, चौड़ा गेट गिरा दिया था। तथा एक ओवरलोड ट्रक ओवरब्रिज पर पलट गया था। इन दोनों घटनाओं के बाद एसडीएम डॉ0 पंकज जैन ने ओवरलोड वाहनों की जानकारी पुलिस से मांगी है। sdm dbr pankaj jain1