औरत के साथ की हाथापाई और छेड़खानी ,पुलिस ने किया 3 के खिलाफ मामला दर्ज

0
1474

 

जंडियाला गुरु 2 नवम्बर (कुलजीत सिंह ):पुलिस को दी गई शिकायत में अनुपमा पत्नी नवजीत सिंह निवासी पत्ती मसर की बुंडाला थाना जंडियाला ने बताया कि वह उक्त पते की रहने वाली है और घरेलू कामकाज करती है । उसका पति नवजीत सिंह बुंडाला में हेल्थ क्लब चलाता है । 29 अक्टूबर को उसका पति किसी काम के लिए जलांधर गया हुआ था ।मैं उस समय घर में अकेली थी समय करीब रात 8.30का होगा की हमारे घर के सामने गली में शोर हो रहा था ।तब मेरा बेटा अगमप्रीत सिंह पेशाब करने के लिए नीचे आया तब रघबीर सिंह पुत्र किरपाल सिंह ,कुलबीर सिंह पुत्र सरदूल सिंह ,अमृतपाल सिंह उर्फ़ लक्की पुत्र सतवंत सिंह सभी निवासी बुंडाला घर के आँगन में खड़े थे तब रघबीर सिंह ने मेरे बेटे अगमप्रीत सिंह ने मुझे नीचे बुलाया ।जैसे मैं नीचे आई तब रघबीर सिंह ने मुझ पर डंडे से वार किये जो मेरी बाई बाजू पर लगे ।इसके इलावा रघबीर सिंह ने मेरी दोनों बाजू पकड़ कर मेरा अपमान करने के लिए मुझे कमरे के अंदर  खींच कर ले गया  ।मैंने छोर मचाना शुरू कर दिया तब लोग इकठ्ठा हो गए  ।वह धमकियां देकर फरार हो गए ।पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना जंडियाला में धारा 451,323,354,506,34 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।पुलिस चौकी इंचार्ज  बुंडाला