अब रामूवालिया की पुत्री ने चेयरपर्सन की सीट से सीएम को भेजा इस्तीफ़ा

0
1241

मोहाली 3 नवम्बर (आरके शर्मा /गगनदीप सिंह) पंजाब के सबसे उम्दा व् महत्वपूर्ण जिला एसएएस नगर मोहाली की जिला योजना कमेटी चेयरपर्सन बीबी अमनजोत कौर रामूवालिया पुत्री बलबन्त सिंह रामूवालिया ने अपना इस्तीफ़ा सूबे के सीएम प्रकाश सिंह बादल को परवानगी के लिए आज बाद दोपहर भेज दिया है ! ज्ञात रहे कि दल बदलू के ठप्पे का शिकार हो चुके बलवंत सिंह रामूवालिया हाल ही में शिरोमणि अकाली दल को अलविदा कह कर के और समाजवादी पार्टी यु पी की गोद में बैठ चुके हैं ! सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने उनको पुचकारते हुए केबिनेट मंत्री बनाया है ! उधर, पंजाब की अकाली दल सरकार के मंत्री एक ही रट लगाएं हुए हैं कि मोहाली की जनता रामूवालिया को नकार चुकी है ! उनके जाने से पार्टी को कोई क्षति नहीं है ! पर सवाल उठता है अगर मोहाली की जनता ने नकार डाला था तो फिर बादल सरकार ने रमूवलिया को क्यों जबरी जनता पर थोप रखा था ! बलवंत सिंह रामूवालिया की उक्त अवसरवादिता से हर सियासतदां आज खिन्न और हतप्रभ है ! रामूवालिया ने इस इतने बड़े सियासी ड्रामे की किसी को भनक तक नहीं लगने दी ! अब खिसियानी बिल्ली [शिअद] खम्बा नोचने के आलावा कर भी क्या सकती है ! उधर विपक्ष के नेता शिअद के अंदरुनी मामले का अपनी अपनी नजर से मूल्यांकन करने में जुटे हैं !