कंजक पूजन के साथ साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया

0
1351

फिरोज़पुर 22 अक्टूबर (राजकुमार शर्मा ) माता रानी के भक्तो को माँ के नवरात्रे के उप्ररान्त अस्टमी के दिन का बहुत ही बे सबरी से इंतजार रहता है जिस का मुख्य कारण माँ का कंजक रूप में खुद आपने भक्त के पास चलकर पहुंचना होता है दुर्गा अस्टमी पर देश के सभी मन्दिर व् आपने आपने घरो में भक्तजन माँ की कंजक का पूजन करते हुए उन का आशीर्वाद प्राप्त करते है फिरोजपुर की बस्ती निज़ाम दीन मलवा रोड स्तिथ दुर्गा अष्टमी के अवसर पर कंजक पूजन के साथ साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमे बाबा जगदीश जी ने वह पहुंचे सभी भकजनों को नवरात्रे व् दुर्गा अस्टमी पर सभी को शुभ कामनाए देते हुए बधाईया भी दी इस अबसर पर उपस्तिथ सेवादार राकेश कुमार प्रधान , सोनू, नीरज, चन्दन और दीपक कुमार सेवादारो ने कंजको के रूप में माँ का आशीर्वाद भी प्राप्त किया बस्ती निज़ाम दीन मलवा रोड के भकजनों की और से भण्डारे के आयोजको की और से किये गए उचित प्रबन्ध की सभी और से भारी सराहना की जा रही है