कन्नौज 27 दिसंबर(सुरजीत सिंह कुशवाहा) लंबे समय से बीमार चल रहे एक बुजुर्ग ने सुसाइड कर लिया। उसका शव गांव के बाहर खेतों के पास खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। पास ही तमंचा मिला। तमंचे में कारतूस का खोखा फंसा मिला। परिजनों का कहना है कि बीमारी से तंग होकर बुजुर्ग ने खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी पड़ा मिला।
घटना सदर कोतवाली के मीरपुर गांव में शुक्रवार देर रात को हुई। यहां पर रहने वाले विजयपाल (78) काफी समय से बीमार चल रहे थे। कई चिकित्सकों से इलाज करवाया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। देर रात विजयपाल घर से बगैर किसी को बताए ही निकल गए। शनिवार सुबह गांव के बाहर हरिओम चतुर्वेदी के खेतों के पास विजयपाल का खून से लथपथ शव पड़ा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर विजयपाल के परिजन पहुंचे। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके से एक तमंचा और उसमें फंसा कारतूस मिला। शव के पास सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला। जिसमें विजयपाल ने खुदकुशी की वजह बीमारी से तंग होना बताया है। विजयपाल के खुदकुशी करने की सूचना गांव पहुंची तो ग्रामीणों की भीड़ पहुंच गई। कोतवाली प्रभारी श्यामवीर सिंह यादव और एसआई वीके गौतम भी पुलिस के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानेदार श्यामवीर सिंह का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।