कन्नौज में आज 1 घंटे के लिए दूकाने खुलेगी

0
1504

कन्नौज 26अक्टूबर (सुरजीत सिंह कुशवाहा) कन्नौज सहर शांतिपूर्वक बाजार खुलवाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पूरे शहर को सात सेक्टरों में बांट दिया है। प्रत्येक सेक्टर में एक केवल एक घंटे के लिए राशन पानी और जनरल स्टोर की दुकानों को खोला जाएगा। मजिस्ट्रेट की अगुवाई में भारी संख्या में तैनात पुलिस बल की निगरानी में लोगों को खरीदारी करने का मौका दिया जाएगा। जबकि दंगे के चलते अशांत स्थानों की दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। पुलिसअधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि शहर में पूरी तरह से शांति व्यवस्था का माहौल कायम हो चुका है। प्रशासन ने एक घंटे तक बाजार खुलवाने का फैसला लिया है। बाजार खुलने की घोषणा के बाद लोग बाजारोंमें खरीदारी कर सकते है।आप को ज्ञात हो कन्नौज में धारा 144 लागू है।