कन्नौज में दिनदहाड़े पूर्व प्रधान से 1.62 लाख की लूट

0
1357

कन्नौज। सौरिख ग्रामीण बैंक से 1.62 लाख रुपए की नगदी निकाल साझीदार के साथ घर जा रहे पूर्व प्रधान को काले रंग की बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट लिया। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर सीओ छिबरामऊ एसओ सौरिख मौका-ए-वारदात पर पहुंचे लेकिन तब तक लुटेरे काफी दूर निकल चुके थे। अफसरों ने लुटेरों की तलाश में बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ सौरिख थाने में तहरीर दी है।सौरिख थाना क्षेत्र के हरिभानपुर निवासी मान सिंह पूर्व ग्राम प्रधान हैं। मान सिंह ने पुलिस को सूचना दी। वारदात की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सौरिख बीपी सोलंकी और सौरिख एसओ तुरंत मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए। छानबीन के बाद पुलिस ने बदमाशों का हुलिया पूछा। पीड़ित मान सिंह ने बताया कि बदमाश सौरिख बस्ती की तरफ भागे। लुटेरों की उम्र 25 से 30 के बीच थी। मान सिंह ने थाना पुलिस को अज्ञात लुटेरों के खिलाफ तहरीर दी है। एसओ का कहना है कि लुटेरे बैंक से ही पीछा कर रहे होंगे। रास्ते में सूनसान देख दोनों ने लूटपाट कर दी और भाग निकले। मुखिबरों के साथ अन्य तरह से भी पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया है। कई जगह पुराने अपराधियों की तलाश में भी दबिश दी गई है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।