करोडो रूपये के भर्ष्टाचार के आरोपी आई के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ रजनीश अरोडा को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार,

0
1403

कपूरथला 8 जनवरी (निर्मल सिंह ) आई के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ रजनीश अरोडा को कपूरथला विजिलेंस के अधिकारियों ने उनके निवास स्थान अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है जब वो बैड टी ले रहे थे उन पर आरोप था की जब पी टी यू में वाइस चांसलर थे तो उस समय अपने पद का दुरुपयोग कर के अवैध नियुक्तियां कर के करोड़ो का घुटाला किया था इस मामले को लेकर कपूरथला विजिलेंस के अधिकारियों ने उन की गिरफ़्तारी डाल कर उनको शाम पांच बजे के करीब कर्पूरथला अदालत से 10 दिनों के पुलिस रिमांड पर लेने के लिए ACJM अडिशनल चीफ जुडिशियल मैजिस्ट्स मैडम मनप्रीत कौर की ( कोट ) अदालत में पेश करके अपनी दलीले दे कर 10 दिनों का पुलिस रिमांड माँगा अडिशनल चीफ जुडिशियल मैजिस्ट्स मैडम मनप्रीत कौर ने दिनों पक्षों की दलीले सुनकर कपूरथला विजिलेंस पुलिस को पी टी यू के पूर्व वाइस चांसलर डॉ रजनीश अरोडा का चार दिन का पुलिस रिमांड दिया ! व्ही कोट से बहार आते समय पूर्व वाइस चांसलर पी टी यू के डॉ रजनीश अरोडा पर कपूरथला विजिलेंस ब्यूरो की और से करोडो रूपये के भर्ष्टाचार के आरोपों पर पूछे सवाल का जबाब देते हुए कहा मुझ पर जो आरोप लगे है वे झूठे हे मुझे अदालत के फैसले पर पूर्ण विश्वास है ! इस मौके पर कई सीनियर भाजपा नेता और पूर्व भाजपा कैबिनेट मंत्री पंजाब नरोत्तम देव रति पहुंचे थे अदालत के फैसले के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री भाजपा और पूर्व वाइस चांसलर पी टी यू के डॉ रजनीश अरोडा के वकील राजीव पुरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व वाइस चांसलर पी टी यू के डॉ रजनीश अरोडा की गिफतारी को माजूदा सरकार का राजनीतिक षड़यत्र का हिसाह बताया गया !