करोड़ों रूपये की इनकम के  प्रशासन को गर्ग सुझाएंगे  सरल सोर्सेज  ; अल्फा न्यूज़ सर्विस 
चंडीगढ़ ; 14 सितम्बर (आरके शर्मा विक्रांत /करण शर्मा ) चंडीगढ़ भी अब स्मार्ट सिटी बनने की राह पर अग्रसर है ! प्रशासन हर पहलू से जोर लगा रहा है की सोहनी सिटी को जल्दी ही स्मार्ट सिटी का दर्जा और बनती आधुनिक बुनियादी सुविधाएँ मिल जाएँ ! इसके लिए एक्स्ट्रा इनकम के रास्ते खोज निकाले गए हैं ! पब्लिक पर नए नए टैक्स धरे जायेगें जनता उबलेगी क्योंकि सही  अर्थों में तो पब्लिक की जेब से धन निकालने  की जरूरत नहीं है प्रशासन को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए ! फिर भला टैक्सों का बोझ क्यों लगाया जा रहा है ! कांग्रेस भी तो मोर्चा खोले खड़ी है क्योंकि सब जानते हैं टैक्स लगाने की जरूरत  बड़ी रकम कौन देगा ! बेशक स्मार्ट सिटी के लिए प्रशासन ने कमर कसी हुई है और ये सब तो स्थानीय जनता के लिए ही लाभप्रद है ! पर भाजपा और प्रशासन को छोड़ दें तो समूचा शहर विरोध में है ! अनेकों बड़े रिटायर्ड अफसर न्यायाधीश पुलिस अधिकारी सैन्य अफसर प्रोफेसर वकील डॉक्टर्स स्टूडेंट्स व्यापारी बैंकर्स हर कोई टैक्स से आहत है वो भी खूब सारा टैक्स छीनने को लेकर ! प्रशासन ने इस बाबत तो टेगौर थियेटर में सब वर्गों को लेकर राय जानने का प्रयास भी किया ! पर ये विफल रहा और खर्चे का बोझ बना सो अलग ! पर खैर प्रशासन को पूछने वाला है कौन जो पूछे खर्चा कितना क्यों कहाँ से किया गया !अब प्रशासन को टैक्स के विरोध में उठे बबल से राहत दिलाने में एक नागरिक हरबंस गर्ग सेक्टर 45 ऐ निवासी  ने सस्ते सरल और सहज रूप से प्रशासन को इनकम देने वाले सर्वप्रिय होने और सर्वमान्य होने वाले सोर्सेज सुझाएं की ठानी  है ! इस मार्फत गर्ग की एसडीएम ईस्ट  दानिश अशरफ [आईएएस ] से विचार विमर्श से पूर्व बातचीत हो चुकी है ! यहीं नहीं प्रशासक के एडवाइजर ने भी तजबीजाें पर तवज्जो दी और उक्त सोर्सेज का पूरा लाभ लेने की बात की है !  इस बाबत जब सीएन आई चैनल के संवाद दाता आरके “विक्रांत” शर्मा ने हरबंस गर्ग से सम्पर्क किया और उनके इनकम सोर्सेज जानने चाहे तो हरबंस गर्ग ने बताया कि उनके उपाए सुनकर  युवा आईएएस दानिश अशरफ और फिर अडवाइजर जानकार खुश हुए और आश्वासन दिया कि उनकी शहर के प्रति लगाव और लम्बे समय से की जा रही मेहनत का श्रेय और पारितोषिक उनको मिलेगा ! गर्ग ये सुजाव सिर्फ चंडीगढ़ के हिट में करा चाहते हैं ! उनके मुताबिक तो उनको कई और शहरों से भी ऑफर्स आएं कि ये इनकम सोर्सेज उनको देने के बदले जेब भरी करवाएं ! परन्तु गर्ग ने ये उम्दा और सर्वकल्याणकारी उपाय अपने चंडीगढ़ के लिए यूज करने के लिए संभाले हैं ! कितने इनकम अर्निंग सोर्सेज हैं के बारे में गर्ग बताते हैं इनकी लम्बी फेहरिस्त है और हर नागरिक चाहे वो अमीर है या गरीब सब के जेब के दायरे में आने वाले हैं ! जनता ख़ुशी ख़ुशी इनमे भागीदर बनेगी ! प्रशासन भारी टैक्स लड़ने के अपने मंसूबे अभी बंद ही रखे ! सोर्सेज से उम्मीद से ज्यादा अर्निग होगी ! जरूरत है गर्ग की अनूठी पहल  मूल्यांकन प्रशासन करे और उनसे मीटिंग्स फिक्स करके लाभ उठायें ! नाकि बेफिजूल में जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ाये ! गर्ग के मुताबिक उनके पास शहर में बढ़ते ट्रैफिक दवाब को कम करने के लिए भी सहज उपाय हैं ! तो देर अब जनता की टैक्स से राहत दिलवाने के रस्ते में प्रशासन की और से होगी नाकि दरियादिल हरबंस गर्ग की ओर  से ! ये भी स्पष्ट है कि प्रशासन के आला अधिकारी भी खुद सोर्सेज की इक बानगी सुनते ही कायल हुए हैं ! अपने अनेकों आइडियाज में से चंद शेयर करते हुए हरबंस गर्ग ने गार्बेज फ्री ,ट्रैफिक प्रॉब्लम्स कंट्रोल और सिक्योरिटी सहित टेलिकम टावर्स प्रॉब्लम्स कंटोल करने के तरीके और नुक्ते गिनाये हैं ! गर्ग के अनुसार उनके सुझावों से सौ  ज्यादा रुपयों  अर्निंग होगी और प्रशासन के लगाये जाने  वाले टैक्सों से एक सौ करोड़ रूपये से भी कम की अर्निंग होगी ! 
====================================== 
        
         
                 
 
		







