कर्ज के बदले पति ने पत्नी को आरक्षक के पास रखा गिरवीं।

0
1264

ग्वालियर। १६ अक्टूबर [ सीएनआई] मुरैना जिले के सुमावली में प्रषासन को शर्मषार करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें सुमावली थाने में पदस्थ बलवीर सिंह प्रधान आरक्षक ने थाने के पास दिनेष के घर में किराये से कमरा लिया। कुछ माह बाद दिनेष ने बलवीर प्रधान आरक्षक से 15 हजार रूपये उधार लिये और वापिस नहीं दे पाया। इस पर बलवीर और दिनेष में तय हुआ किया जब तक पैसे वापिस नहीं दे देता, तब तक मेरी अपने पास रख लो। बलवीर दिनेष की पत्नी को लेकर दो साल तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करता रहा और अब उसे अपने हाल पर छोड़ दिया। पीड़ित महिला सीमा काल्पनिक नाम को भी उसके पति ने रखने से मना कर दिया। माता-पिता ने भी साथ रखने से मना कर दिया। अब रिष्तेदारों के यहां उक्त महिला शरण ग्वालियर में बुआ के यहां लिये हैं। सीमा ने पत्रकारों को बताया कि उसकी शादी 2007 में हुई थी, मेरे पति दिनेष कर्ज नहीं उतार पाये तो उसने मुझे गिरवीं रख दिया। दो साल तक बंधक बनाकर पुलिसकर्मी ने दुष्कर्म किया। कई बार मेरे अष्लील वीडियो भी बनाये गये, अब मारपीट कर मुझे भगा दिया है, कहता है कि मेरे 15 हजार बसूल हो गये हैं। सीमा ने पूरे मामले की षिकायत एसडीओपी और एसपी मुरैना से की है। अधिकारियों ने प्रधान आरक्षक को बचाते हुये कोई कार्यवाही न करते हुये सिर्फ लाइन भेज दिया है। विनीत खन्ना एसपी मुरैना ने पत्रकारों को बताया कि मैं इस मामले को देखकर बता पाऊँगा कि क्या कार्यवाही हुई है।reppolice men