कर्ज से दबे किसान ने लगाई फांसी।

0
1233

ग्वालियर।६नवम्बर [सीएनआई] कर्ज के बोझ तले अम्बाह मुरैना क्षेत्र के गोले की गढ़ी के हार में सूबेदार सिंह 75 पुत्र मोहन सिंह तोमर ने ट्यूब वैल पर कमरे में फांसी लगा ली। घर वाले जब रात में खाना लेकर गये तो फांसी पर सूबेदार सिंह लटका देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर शव उतारकर पीएम कराया। मृतक के भतीजे अजय पाल सिंह ने बताया कि किसान सूबेदार सिंह के पास कुल 7-8 बीघा जमींन थी, पिछले तीन साल से कर्ज लेकर लगातार आलू की फसल बो रहे थे, हर साल फसल बर्बाद होती रही, इस साल भी हुई। साहूकारों का कर्ज पट नहीं सका। उधर बड़े बेटे राजपाल की बिटिया की शादी आ गई, इसके चलते सूबेदार सिंह तनाव में थे। प्रषासन मामले की जांच कर रहा है।suside fansi