कलेक्टर ने जारी किये 1657 षिक्षकों को नौकरी से हटाने के नोटिस।

0
1452

ग्वालियर।२६ सितम्बर[ सी एन आई ] जिले में हड़ताल कर रहे अध्यापक संवर्ग के षिक्षकों पर जिला कलेक्टर डॉ0 संजय गोयल ने कड़ी कार्यवाही करते हुये 1657 अध्यापकों को सेवा से पृथक करने का नोटिस जारी किया है जबाव न देने पर षिक्षकों के खिलाफ एकतरफा कार्यवाही की बात भी कही है। हड़ताल को उच्च न्यायालय ने असंवैधानिक घोषित किया है। 24 सितम्बर को काम पर लौटने के निर्देष अध्यापकों को कोर्ट ने दिये थे, लेकिन जिले में अध्यापक काम पर नहीं लौंटे। शैक्षणिक व्यवस्था और छात्रों के हित को ध्यान में रखकर हड़ताल के गैर कानूनी घोषित होने पर प्रषासन ने नोटिस जारी किये हैं।col gwl sanjay goyal 1