कलेक्टर बोले क्या ग्वालियर में लोगों को फेल्सीपेरम मलेरिया नहीं होता।

0
1558

ग्वालियर। 21 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) कलेक्टर डाॅ0 संजय गोयल ने अचानक जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के लिये पहुंचकर निरीक्षण शुरू किया तो अधिकारी गायब मिले, उन्होंने पूछा कि अधिकारी बाहर किसकी अनुमति से गये हैं, मुझे तो जानकारी होना चाहिये। मलेरिया के मरीजों का रिकाॅर्ड देखकर उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या ग्वालियर में लोगों को फेल्सीपेरम मलेरिया नहीं होता या यहां काम ठीक से नहीं हो रहा। डेंगू मरीजों की पूर्ण जानकारी न होने पर भी नाराजगी व्यक्त की। मौके पर पहुंचे सीएमएचओ डाॅ0 अनूप कम्ठान को निर्देष दिये कि कार्यालय में कार्य ठीक से करायें, बरना इस कार्यालय के अधिकारी कार्यवाही के लिये तैयार रहें। col gwl sanjay goyal 1