कांग्रेस नेता की जीप से अफीम बरामदगी का मामला, पुलिस ने दी क्लीनचिट।

0
1499

 

हनुमानगढ़ 11 अगस्त (प्रदीप पालद्ध) आखिरकार, पुलिस ने मान लिया कि कांग्रेस नेता संदीप दूधवाल की जीप से अफीम बरामदगी का मामला किसी साजिश का हिस्सा है। इस मामले में पुलिस ने एक तरह से संदीप दूधवाल को क्लीन चिट दे दी है। सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व मंत्री चैधरी विनोद कुमार और जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी के नेतृत्व में एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने इस घटना का विरोध किया।एसपी गौरव यादव से बाचीत करने के बाद जब कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे तो उन्होंने वरिष्ठ नेता मनीष धारणिया के नेतृत्व में अपनी एकता के जिंदाबाद के नारे लगाए। बाद में पंचायत समिति प्रधान जयदेव भिडासरा व आरोपित संदीप दूधवाल ने अपनी बात रखी। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने दावा किया कि अफीम मामले में मुख्य आरोपित को राउंडअप कर लिया गया है। उसे सप्ताह भर में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि इसके लिए कई टीमें गठित की गई हैं। पूरा भरोसा है कि उसे शीघ्र गिरफ्त में ले लिया जाएगा।unnamed (1)