कांग्रेस ने किया कर्ज माफ, षिव के राज में किसान फिर कर्जदार: पूर्व विधायक भारती

0
1318

ग्वालियर।६ अक्टूबर [सीएन आई] दतिया कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों का 80 हजार करोड़ कर्जा माफ किया था और षिव के राज में प्रदेष के हर व्यक्ति को 15 हजार रूपये का कर्जदार बना दिया है। सूखा पड़ने के बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं जा रहा। प्रदेष में भ्रष्टाचार चरम पर है, पटवारी किसानों के काम बगैर रिष्वत लिये नहीं करता। किसानों का शोषण सत्ताधारी नेताओं और चमचों द्वारा किया जा रहा है। कांग्रेस के समय में चालू योजनाओं का श्रेय वर्तमान सरकार ले रही है। दतिया जिले के किसान और कांग्रेस के नेता बहुत संघर्षषील हैं, झूठे प्रकरण और प्रषासन की दम पर आतंक फैलाने वालों का जबाव दिया जायेगा। पूर्व नपा अध्यक्ष गिन्नी राजा ने कहा कि सत्ताधारियों द्वारा प्रषासन का दुरूपयोग कर भय का वातावरण बनाया जा रहा है, लेकिन हम वायदा करते हैं, जो आंख हमारे कार्यकर्ता की तरफ उठेगी, उस आंख को निकालेंगे और जो हाथ जनता पर उठेगा, उस हाथ को काट देंगे। इंका नेता दामोदर सिंह यादव ने कहा कि इस शासन में किसान बिजली, पानी, खाद के लिये परेषान हैं। कांग्रेस किसानों के हर दुख-सुख में साथ है। करैरा विधायक श्रीमती शंकुन्तला खटीक ने कहा कि दतिया के लोग बहुत संघर्षषील हैं वह भाजपा के खिलाफ लगातार सड़कों पर आन्दोलन करते रहते हैं। कार्यक्रम में सतेन्द्र नारायण खरे, राधावल्लभ सरवरिया, पातीराम फौजी, सुरेष झा, पुरूषोत्तम रावत, गुड्डा, दद्दा पाली, नाजिम खांन, राजकुमार सरपंच, तारिक किलेदार, आनन्द गौतम, अमोल रावत ने भी विचार व्यक्त किये। तहसील कार्यालय पैदल पहुंचकर कार्यालय का घेराव किया। एसडीएम बीरेन्द्र कटारे के आष्वासन पर आन्दोलन समाप्त हुआ। 61015 bh dta naru bharti  - Copy