कांशीराम साहब दलितों के मसीहा थे – परसेडिया

0
1264

ग्वालियर ११ अक्टूबर [सीएन आई ]डबरा बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बसपा के संस्थापक कांशीराम साहब के नौवे परिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रद्धांजलि चकरी मैदान हजीरा पर दी गई । इस मौके पर श्रीमती सत्यप्रकाशी परसेडिया ने काशीराम साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि काशीराम साहब दलितों के मसीहा थे उन्होंने बाबा भीम राव अम्बेडकर के दिये गये पद चिन्हों पर चलकर दलित जाति के लोगों की हक की लडाई

भारत देश में लडी और आज देश के अंदर दलितों को राजनीति में प्रशासनिक सेवाओं में सरकारी नौकरियों में जो स्थान मिला है उसमें काशीराम साहब की अहम अहम भूमिका रही, उन्होंने कहा कांशीराम साहब का सपना था कि अपना हक मांगने के लिए हमें आन्दोलन भी करना पडे, तो पीछे नहीं हटना चाहिए, हम एक नहीं, पीछे मुडकर देखो हजारों का सैलाव आपको अपने आप मिल जाएगा। इसलिए हमें एक नहीं हजारों की तादात में अपने हक की लडाई लडने के लिए आगे आना पडेगा।
चकरी मैदान हजीरा पर मां. कांशीराम साहब का नौवा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया जिसमें शामिल होने के लिए डबरा विकासखंड़ से सैकडों वाहनेा में हजारों कार्यकर्ता सवार होकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्यप्रकाशी परसेडिय़ा के नेतृत्व में शामिल होने पहुंचे और मा. कांशीराम साहब के चित्र पर श्रद्धांसुमन अर्पित की है ।
श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्यप्रकाशी परसेडिय़ा, विधानसभा अध्यक्ष जीतेन्द्र सुमन, महासचिव जसवंत सिंह बघेल, पार्षद रतिबाई -रामकिशन मौर्य, श्रीमती ममता सुरेश पाल, बल्ली मौर्य, श्रीमती सुमन -रामेश्वर परिहार, रामअवतार अम्ब, उमाचरण, संतोष जाटव, जाटव समाज के अध्यक्ष श्रीलाल कैन, लोखीराम भटेले, सरदार ङ्क्षसह कुशवाह, दर्शन सिंह, दीपक कुचिया, जगदीश प्रसाद मुदगल, रोनक आलम खांन, विजय उचाडिय़ा, जगदीश भदौरिया, राजेन्द्र सिंह रावत, रणवीर सिंह रावत, मुकेश सगर, कल्याण सिंह, रामअवतार पालिया, नाहर ङ्क्षसह कैन, गजराज सिंह चौहान, सुखवीर सिंह, शिवदयाल साहू, बादाम ङ्क्षसह, अनवर बेग, संतोष बघेल, हाकिम सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।parsediya meetingparsediya