काठगढ़ मेधावी छात्रवृति परीक्षा 24 जनवरी को

0
1652

 
इन्दौरा10 दिसंबर(गगन ) प्राचीन शिव मंदिर प्रबंधकारिणी सभा काठगढ़ की बैठक में लिए गए निर्णय के उपरान्त आम सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया की गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी मेधावी शतर्वृति परीक्षा 24 जनवरी को ली जायेगी परीक्षा संयोजक रमेश शर्मा और मंदिर सभा के परधान ओम प्रकाश कटोच ,महासचिव सुभाष शर्मा ,कार्यालय सचिव योगेन्द्र पल भरद्वाज,प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा ने संयक्त बयान में बताया की परीक्षा के लिए मंदिर सभा की और से संशोधित परीक्षा केंद्र क्रमशः शिव मंदिर काठगढ़ ,रा व् मा प कंद्रोरी रा व् म पा लोध्वा रा व् म पा ज्सुर बी टी सी कन्या व् म पा नूरपुर रा व् म पा फतेहपुर,गुगलारा, नगरोटा सुरिया, ठाकुरद्वारा ,शाहपुर, रा कन्या उ पा रेहन दयानंद मॉडल व् माँ पा धर्मशाला, श्री निखलेश्वर मा पा दीयोठी तथा सनातन धर्म सर्वहितकारी विद्या मंदिर व् मा पा तलवारा(पंजाब) स्थपित किय गए ह मेधावी शत्रवर्ति परीक्षा 5,10,+2,मेडिकल व् नोंमेडिक्ल के लिए ली जायेगी परीक्षा प्रवेश शुल्क प्रति शात्र शात्रा 10 व् +2 मेडिकल व् नॉन मेडिकल50 रु व् पांचवी कक्षा क्व लिये 20 रु निर्धारित किये गए है इक्षुक प्रतिभागी प्रवेश फार्म निकटतम परीक्षा केंद्रों से लेकर शुल्क सहित 31 दिसम्बर तक अपने अपने परीक्षा केंद्रों के प्रभारियो के पास जमा करवा सकते है सभा द्वारा ये भी बतया गया की इन परीक्षा केन्द्रो में समन्वयक व् परीक्षा प्रभारी संबंधित स्कूलों के पर्धनचर्य व् अध्यापको को परीक्षा संचालन संबंधी कार्यभार सौंपा गया है परीक्षा गणित विज्ञानं अंग्रेजी हिंदी व् सामाजिक एव सामान्य ज्ञान विषयों पर 100 अंको की मुल्टीप्ला चॉयस पर आधारित होगी +2 कक्षा के लिए मेडिकल व् नॉन मेडिकल के लिए संकाय होंगे