कार की टक्कर से घायल हुए भाजपा कार्यकर्ता की उपचार के दौरान मौत

0
1454

ग्वालियर २३ सितम्बर [सी एन आई ]डबरा भितरवार मार्ग पर शुगरमील गेट के पास अज्ञात कार ने भाजपा कार्यकर्ता को  उस समय  टक्कर मार दी, जब घर से बाईक पर सवार होकर ग्वालियर  जाने के लिए रवाना हुए थे, तब वह शुगरमील गेट के पास शिव शक्ति मैरिज गार्डन के सामने जैसे ही पहुंचे, वैसे ही अज्ञात कार ने बाईक को टक्कर मारी  जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये, घायल अवस्था में उपचार  लिए भाजपा कार्यकर्ता को सिविल अस्पताल डबरा लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्रथम उपचार कर हालत गंभीर होने के कारण ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल के लिए रैफर कर दिया था जहां उनकी उपचार के दौरान रात्रि में मौत हो गई ।

पुलिस थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि जगदम्बा कॉलौनी ठाकुर बाबा रोड़ निवासी सतीष उर्फ बबलू शर्मा उम्र 40 वर्ष घर से ग्वालियर के लिए अपनी बाईक पर सवार होक र निकले थे सतीष जैसे ही शुगरमील गेट से निकलकर शिव शक्ति मैरिज गार्डन के सामने पहुंचे, वैसे ही अज्ञात कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल खूंन से लतपत होकर सड़क पर गिर पड़े, राहगीरों ने तत्काल घायल सतीष को अच्छे इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां ड्यूटी के दौरान उपस्थित डॉक्टरो ने सतीष की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राइमरी इलाज देने के बाद अच्छे इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के लिए तत्काल रैफर किया । जहां उपचार के दौरान रविवार सोमवार की रात्रि उसकी मौत हो गई । सतीष की मौत पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात कार चालक के खिलाफ  सीआरपीसी की धारा 174 पर मर्ग कायम कर जांच  में ले लिया और पुलिस द्वारा शव का पीएम परीक्षण के उपरांत अंतिम संस्कार  के लिए परिजनों को सौंप दिया ।

नगर के भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारियों ने सतीष के देहांत पर उनकी आत्म शांति के लिए घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

इनका कहना……

सतीष शर्मा अपनी मोटर साईकिल पर सवार होकर अम्बेडर चौराहे की ओर आ रहा था अज्ञात किसी वाहन ने मोटर साईकिल में टक्कर मार कर भाग निकला लहुलुहान स्थिति में सिविल अस्पताल में पहुंचाया, ग्वालियर इलाज के दौरान सतीष की मौत हो गई, फिलहाल पुलिस ने उक्त मामले को जांच में ले लिया है।

संजय सिंह थाना प्रभारी डबराexident moter cycle