कार व बाइक की आमने सामने भिड़ंत में बाइक सवार सिपाही की मौत हो गयी।

0
1429

मऊ 27 नवम्बर (मोह्मद अरशद) कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल ढाबा के पास इनोवा व बाइक की आमने सामने भिड़ंत में बाइक सवार सिपाही की मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुचे कोतवाल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टरमार्टम में भेजवा दिया। जानकारी के अनुसार  हिमांशु पान्डेय पुत्र दयाशंकर पान्डेय अपनी बाइक  से बलिया चुनाव मे ड्युटी करने  जा रहे थे। जैसे सिपाही  पान्डेय पटेल ढाबा के  पास पहुचे ही थे कि सामने से तेज गती आ रही इनोवा कार ने धक्का मार दिया। जिससे मौके पर ही सिपाही की मौत हो गयी।