कालिका शिर्डी एक्सप्रेस में डकैती 5 लाख रू. लूटे।

0
1311

ग्वालियर। 21 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) षिर्डी से कालिका जा रही यात्री गाड़ी में अलसुबह 8-10 बदमाषों ने सांक मुरैना के बीच में रेल रोककर 3 यात्री डिब्बों में मुसाफिरों से करीब 5 लाख का सामान लूट लिया, जिसने विरोध किया, उसे लुटेरों ने पीटा। करीब 10 मिनट लूटपाट करने के बाद लुटेरे भाग गये, मुसाफिरों ने दिल्ली पहुंचकर बारदात की षिकायत की। पुलिस ने बताया कि सुबह 4 बजे मुरैना कालिका एक्सप्रेस पहुंचने वाली थी कि लुटेरों ने चैन खींचकर रोक लिया। चूंकि संदलपुर के पास रेल लाइन पर चट्टान टूटकर गिरी थी, इसलिये यातायात बाधित होने से रेल लेट थी, रात्रि होने की वजह से अधिकांष यात्री सो रहे थे, गाड़ी के रूकने पर लुटेरों ने पथराव किया और एस-1, एस-2, एस-3 कोच में घुसकर लूटपाट की। दिल्ली के कारोबारी सुरेष चावला ने बताया कि 8-10 लुटेरे रहे होंगे, एक ने उनका ट्राॅली बैग छीन लिया। महिला मुसाफिरों से उन्होंने अभद्रता की, डिब्बे में सवार मुसाफिरों से सामान छीन कर भाग गये। रेल गार्ड ने डकैती की सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी। करीब 4 से 5 लाख का सामान लुटेरे लूट ले गये। नोएडा निवासी अनिल जोटवानी का कहना था कि लुटेरों ने तीन कोचों को टारगेट किया, उनका लैपटाॅप बैग छुड़ा लिया, सिक्योरिटी के लिये तैनात पुलिस का पता नहीं था। लुटेरों के भागने के बाद पुलिस आई। आरपीएफ मुरैना डीआई, आरएस मीणा घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। यात्रियों ने निजामुद्दीन पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पथराव में कुछ यात्रियों के घायल होने की भी खबर है, एक महिला यात्री भी घायल हुई है। rail shatabdi