किसके सर होगा मंदसौर का ताज, कौन सम्भालेगा मंदसौर नगर पालिका कि कमान

0
1181

मन्दसौर – 27 नवम्बर (गोपालदास बैरागी) – आगामी दिसम्बर माह मे मंदसौर नगर पालिका के चुनाव होने वाले है। दोनो ही मुख्य दल बीजेपी व कांग्रेस अपने अपने उम्मीदवारो का गुप्त सर्वे करवाकर विचार मंथन कर रही है। वही दूसरी ओर कई नैता हर वार्ड में घुमकर सीधे लोगो से जुडने की कोशिश कर रहे है।सभी की निगाह नगर पालिका अध्यक्ष पर पर लगी हुई है।क्योकि इस बार नगर पालिका की अध्यक्ष सीट सामान्य वर्ग के लिये आरक्षित है। इस कारण दोनो ही दलो में करीब एक दर्जन से अधीक उम्मीदवार सामने आ गये है ।किसके सर होगा मंदसौर नगर पालिका का ताज? यह तो भविष्य के गर्भ में ही है। किंतु मंदसौर शहर की जनता अपने अध्यक्ष से कई आशाए रखती है ।मंदसौर शहर की जनता  चाहती है कि नपाध्यक्ष की कुर्सी पर एक ऐसा व्यक्ती बैठे जो केवल मंदसौर के विकास की सौचे। कई नैता ऐसे भी होते है जो शहर के विकास की बजाय अपने विकास मे लगे होते है। किंतु ऐसे लोगो को मंदसौर की जनता कभी स्वीकार नही करेगी।
जनचर्चाओ के अनुसार शहर की जनता एक ऐसे व्यक्ती को चुनेगी जो साफ सुथरी छवी वाला हो, और जीतने के बाद भी शहर के प्रत्येक व्यक्ति की बात सुनता हो ,और हर समस्या का समाधान करने के लिये तत्पर हो। चुनाव से पहले हाथ जोडकर वोट मागना व जीतने के बाद कुंभकर्णी नींद मे सो जाना ऐसे नैताओ को शहर की जनता कभी आने नही देगी।
–  जनता क्या रखती है अपेक्षा –
मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष कैसा हो, शहर की जनता उससे कई अपेक्षा रखती है । जैसे-
१.मंदसौर शहर की हर कॉलोनी मे पर्याप्त बिजली मिले।
२. ऐसा अध्यक्ष हो जो गरीबो के उत्थान की बात करे व गरीबो को रोजगार प्रदान करे।
३.नगर मे शिक्षा के नये आयाम उपस्थित हो ।
४. उद्यौग स्थापित हो व लोगो को रोजगार मिले।
५.हर वार्ड मे सही सडक हो।
६. मंदसौर शहर की नाक कही जाने वाली शिवना प्रदुषण मुक्त हो व इसका पानी पीने योग्य बने।
७.शहर मे आवरा पशु ना घुमे , जो पशु घुम रहे है उन्हे या तो इनके मालिको को सुपुर्द किया जाय या कांजी हाउस मे रखा जाय।