किसानों व मजदूर जत्थेबंदियों ने किया तोता सिंह की कोठी का घेराव

0
1539

​  ​

(​गुरदेव  भाम)जागरण संवाददाता, मोगा पंजाब की 12 संघर्षशील किसान व मजदूर जत्थेबंदियों द्वारा किसानों व मजदूरों की मांगों को लेकर तीन दिवसीय धरना उपायुक्त कार्यालय के सामने वीरवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इसके तहत वीरवार को किसानों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए कृषि मंत्री जत्थेदार तोता ¨सह की कोठी का घेराव भी किया। उधर, पुलिस ने इस दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई ज्यादा सख्ती नहीं दिखाई।