कुलपति बोलीं आपकी मां की उम्र की हूँ, धीमीं आबाज में बात करो।

0
1299

ग्वालियर। १२ दिसंबर [सीएनआईब्यूरो ]बीए चौथे सेमेस्टर एटीकेटी राजनीति विज्ञान विषय में फैल छात्रों ने रिव्यू कराने की मांग को लेकर कुलपति कार्यालय के बाहर धरने के दौरान नारेबाजी की। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने छात्रों को मिलने के लिये बुलाया तो एक छात्र ने तेज आबाज में बात करना शुरू की। इस पर कुलपति ने कहा कि मैं आपकी मां की उम्र की बराबर हूं धीमी आबाज में बात करो। इस पर परीक्षा नियंत्रक डीसी तिवारी ने छात्रों से कहा कि रोल नं. दो। इस पर छात्र बाहर निकल आये और दौड़ लगा दी, इससे ऐसा लगता है कि जेयू के कुछ अधिकारी कुलपति पर दवाव बनने के लिये छात्र नेताओं से प्रदर्षन आदि कराते रहते हैं।ju kulpati sangita shuklaju