कुशवाह समाज ने घेरा नारायण सिंह पूर्व मंत्री का घर।

0
1158

ग्वालियर 12 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो) एनकाउंटर में मारे गये धर्मेन्द्र कुषवाह के मामले को लेकर कुषवाह समाज क्राइमब्रांच को निलंबित करने की मांग को लेकर अड़ा हुआ है और मृतक को निर्दोष बता रहा है। इस मामले को लेकर कुषवाह समाज के सैकड़ों लोगों ने पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुषवाह का घर घेर लिया। फर्जी एनकाउंटर बताते हुये क्राइमब्रांच के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। नारायण सिंह ने कहा कि इस समय विधायक भारत सिंह कुषवाह पाॅवर में हैं, उससे बात करलो। इस पर और हंगामा खड़ा हो गया।