कृपाल खालसा मिशन द्वारा जरूरतमंदों के सामूहिक विवाह कराये गए ।

0
1320

 

जंडियाला गुरु 18 अक्तूबर (कुलजीत सिंह ):आज गाँव मल्लियां में कृपाल खालसा मिशन द्वारा गरीब परिवारों के 7 जोड़ों के सामूहिक विवाह कराये गए ।  जोड़ों को मिशन की और से घरेलू सामान् भी दिया गया । मिशन के संचालक प्रकाश सिंह शाह ने कहा कि हर वर्ष मिशन की और से गरीब व जरूरतमंदों के सामूहिक विवाह किये जाते है ।विवाह का सारा खर्च मिशन द्वारा किया जाता है । इस मौके पर मुख्य मेहमान बिक्रम सिंह कोटला मेंबर एस जी पी सी ,डॉ दलबीर सिंह वेरका पूर्व विधायक ,और जोगिंदर सिंह प्रधान ,गुरप्रीत सिंह अडवोकैट ,अजीत सिंह सरपंच ,अर्जन सिंह मेंबर पंचायत ,बिक्रमजीत सिंह नम्बरदार ,सविंदर सिंह नंगल दयाल ,रुड़ सिंह ,हरदेव सिंह ,हरप्रीत सिंह बबलू ,दिलबाग सिंह गहरी मंडी ,हाजिर थे ।