केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री विजय सांपला द्धारा दिशागुरु वेबसाइट लांच

0
1407

कोटकपूरा 10 दिसंबर (माखन सिंह ) की प्रसिद्ध जी नेक्स्ट ग्रुप संस्था द्धारा आज शास्त्री भवन नई दिल्ली में सामाजिक न्याय मंत्रालय के कार्यालय पर आयोजित प्रोग्राम के अंतर्गत केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री विजय सांपला जी द्धारा दिशागुरु वेबसाइट लांच की गई , इस संबंद्ध में पत्रकारों को फ़ोन पर जानकारी देते हुए कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि जी नेक्स्ट ग्रुप के बढ़ते हुए महत्वपूर्ण क़दमों के अंतर्गत दिशागुरु वेबसाइट लांच की गई है। यह एक ऐसा प्लेट फॉर्म है जिसमे कैरियर गाइडेंस के साथ साथ सभी सरकारी स्कॉलर शिप स्कीमों की जानकारी उपलब्द्ध होगी। साथ ही वह स्टूडेंट जो सरकारी के जरूरी मापदंड पुरे नहीं कर सकते वह भी स्थानीय सरपंच या पार्षद के माध्यम से अपनी कहानी को तस्कीद करवाके अपलोड कर सकता है। दिशागुरु उस स्टूडेंट दानी संस्था के माध्यम से उस स्टूडेंट की पढाई का भी इंतजाम करेगी .कोई भी स्टूडेंट पर जाकर अपना प्रोफाइल भरके अकाउंट बना सकता है और साथ ही अपनी समस्या अपलोड कर सकता है दिशा गुरु की जिला टीम खुद उस स्टूडेंट के घर पर जाके उससे सम्पर्क करेगी और उसे किसी भी तरह पढाई के लिए जरूरी स्कॉलर शिप दिलाएगी इस मौके श्री अमित सांपला सेक्रेटरी बीजेपी युवा मोर्चा पंजाब ,बरजिंदर सिंह सैनी ,अधिवक्ता सचिन कुमार गुप्ता और श्री गिरीश मित्तल भी हाजिर थे