केंसर पीड़ित को राहत देने रविवार को खुली कलेक्ट्रेट।

0
1323

ग्वालियर।२७अक्तुबर [सीएनआई] मुख्यमंत्री राज्य बीमारी सहायता कोष से श्योपुर कलेक्टर पीएल सोलंकी ने सोईकला निवासी कैलाष बेरवा 35 के इलाज के लिये प्रस्ताव तैयार कराकर मंजूरी दे दी। इसके लिये रविवार सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट खोलकर पीड़ित कैलाष का प्रस्ताव तैयार कराया गया। वहीं पीड़ित का बीपीएल कार्ड भी रविवार को ही बना। कैलाष को डेढ़ साल पहले से गले में कैंसर था, इसकी बजह से उसका काम छूट गया था। बेटा 14 साल की उम्र में राजस्थान में मजदूरी करने को मजबूर हो गया। घर का सबकुछ बिक गया। उसकी पत्नी ममता बेरवा ने कहा कि कलेक्टर साहब ने एक ही दिन में पति के इलाज की जो उम्मीद कार्ड बनवाकर जगाई है, उसे भूल नहीं सकती। पता लगते ही कलेक्टर ने मदद दिलाने के लिये कैलास का नाम बीपीएल सूची में जोड़कर कार्ड बनवाया। बाद में सीएमएचओ डॉ0 प्रदीप मिश्रा ने राज्य बीमारी सहायता का प्रकरण तैयार कर उस पर सिविल सर्जन के हस्ताक्षर कराये और कलेक्टर की अनुषंसा के साथ सहायता की मंजूरी दे दी गई। पीएल सोलंकी कलेक्टर श्योपुर के इस कार्य की बेहद सराहना हो रही है। लोगों का कहना हैं कि ऐसे संवेदनषील कलेक्टर सब जिलों में हो जायें, तो जिलों में बीमारियां और समस्याएं कम रह जायेंगी। कलेक्टर का कहना हैं कि शासन की योजना हैं, मैं तो बस सरकारी मदद दिला रहा हूँ। अरूण कुमार भट्ट ओएसडी मुख्यमंत्री कार्यालय का कहना हैं कि कलेक्टर ने अच्छा काम किया है, पहले भी अनेक जिलों में गरीबों और जरूरतमंदों को इस तरह तत्परता के मामले सामने आये हैं।no 1