लुधियाना 26 अप्रैल (सी एन आई ) आम आदमी पार्टी लुधियाना ईस्ट से कर्यकर्ता सुदेश गुप्ता की कड़ी मेहनत व् पार्टी वर्करों को साथ लेकर चलने की सराहना सभी वर्ग व् उमर के सदस्यों की और से की जा रही है सुदेश गुप्ता व् निधि गुप्ता के द्वारा जिस तरह ईस्ट लुधियाना में घर घर जा कर आम आदमी पार्टी की नीतियों व् दिल्ली में केजरीवाल सरकार के किये गए कार्य को ईस्ट लुधियाना में घर घर जा कर पहुंचाया गया है उस से न सिर्फ गुप्ता परिवार की पकड़ मजबूत हुई है बल्कि घरो में बैठे सेंकडो पार्टी वर्कर भी पार्टी के लिए घरो से बाहर निकल आये है और गुप्ता परिवार की प्रेरणा से ईस्ट लुधियाना में इस रविवार को राहों रोड व् टिब्बा रोड पर लगाये गए कैम्पों में 800 के करीब सदस्यों ने सदस्य्ता ग्रहण करते हुए गुप्ता परिवार के साथ चलने का संकल्प लिया सच में ही टिब्बा रोड पर लगाये गेय केम्प में पार्टी वर्करों ने कड़कती धुप में कड़ी मेहनत से कार्य करते हुए सभी के दिलो को जीत लिया अगर पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता भी गुप्ता परिवार की प्रेरणा से उन्ही की तरह पार्टी के लिए कार्य करे तो आने वाले दि
नों में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार की आंधी को कोई नहीं रोक सकता इस अवसर पर पार्टी के मुख्य कार्यालय से ऑफिस इंचार्ज मन्जीत सिंह ने भी टिब्बा रोड पर लगे केम्प में कार्यकर्ताओ के उत्साह को देखते हुए खुशी जाहिर करते हुए कार्यालय की और से हर तरह का सहयोग देने का आश्वाशन दिया इस अवसर पर कुलविंदर सिंह आहलुवालिया ,अभिषेक गुप्ता , रवि मित्तल ,चेतन कुमार राजीव अरोड़ा ,राम नारायण ( रामा ) अमनजीत सिंह ,रवित , अनिल सिंगला , रीतु , सुभम , आप पयूष , भी उपस्थित थे
लुधियाना 26 अप्रैल (सी एन आई ) आम आदमी पार्टी लुधियाना ईस्ट से कर्यकर्ता सुदेश गुप्ता की कड़ी मेहनत व् पार्टी वर्करों को साथ लेकर चलने की सराहना सभी वर्ग व् उमर के सदस्यों की और से की जा रही है सुदेश गुप्ता व् निधि गुप्ता के द्वारा जिस तरह ईस्ट लुधियाना में घर घर जा कर आम आदमी पार्टी की नीतियों व् दिल्ली में केजरीवाल सरकार के किये गए कार्य को ईस्ट लुधियाना में घर घर जा कर पहुंचाया गया है उस से न सिर्फ गुप्ता परिवार की पकड़ मजबूत हुई है बल्कि घरो में बैठे सेंकडो पार्टी वर्कर भी पार्टी के लिए घरो से बाहर निकल आये है और गुप्ता परिवार की प्रेरणा से ईस्ट लुधियाना में इस रविवार को राहों रोड व् टिब्बा रोड पर लगाये गए कैम्पों में 800 के करीब सदस्यों ने सदस्य्ता ग्रहण करते हुए गुप्ता परिवार के साथ चलने का संकल्प लिया सच में ही टिब्बा रोड पर लगाये गेय केम्प में पार्टी वर्करों ने कड़कती धुप में कड़ी मेहनत से कार्य करते हुए सभी के दिलो को जीत लिया अगर पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता भी गुप्ता परिवार की प्रेरणा से उन्ही की तरह पार्टी के लिए कार्य करे तो आने वाले दि
नों में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार की आंधी को कोई नहीं रोक सकता इस अवसर पर पार्टी के मुख्य कार्यालय से ऑफिस इंचार्ज मन्जीत सिंह ने भी टिब्बा रोड पर लगे केम्प में कार्यकर्ताओ के उत्साह को देखते हुए खुशी जाहिर करते हुए कार्यालय की और से हर तरह का सहयोग देने का आश्वाशन दिया इस अवसर पर कुलविंदर सिंह आहलुवालिया ,अभिषेक गुप्ता , रवि मित्तल ,चेतन कुमार राजीव अरोड़ा ,राम नारायण ( रामा ) अमनजीत सिंह ,रवित , अनिल सिंगला , रीतु , सुभम , आप पयूष , भी उपस्थित थे